पाॅच दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ प्रारम्भ-
सुजानगंज ( जौनपुर )
क्षेत्र के दिव्य गायत्री मंदिर एंव गोसाई बीर बाबा धाम पेट्रोल टंकी के पूरब सुजानगंज मे पावन प्रज्ञा पुराण कथा एंव गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन गायत्री परिवार के आचार्यो द्वारा विधि-विधान से कलश पूजन कराकर गायत्री भक्तो एंव सरोज विधाशंकर ग्रूप आफ कालेज एवं महाविद्यालय के आचार्यो एवं छात्राओ द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमे गायत्री शक्तिपीठ से निकल फरीदाबाद पूरा, श्री गौरीशंकर धाम , बालवरगंज , सुजानगंज बाजार होते हुए गायत्री शक्तिपीठ पर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान माता गायत्री के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूज उठा. कलश यात्रा के दौरान माता के भक्तो द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा किया गया प्रति दिन दो बजे से सायं पाँच बजे तक शांति कुंज हरिद्वार से पधारे युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के प्रज्ञा पुत्रों द्वारा संगीत मे कथा संपन्न होगा. यह कथा 06 नवंबर 2024 से 10 नवंबर 2024 तक चलेगा । इस अवसर पं. विधाशंकर तिवारी, सरोज कुमारी,डा विधासागर त्रिपाठी,सुषमा त्रिपाठी,विजय कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Tags
सुजानगंज