कबड्डी प्रतियोगिता में बाबुगंज ने मारा बाजी

कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  | 

सुजानगंज जौनपुर।

 क्षेत्र के रयां (मोहरियांव ) ग्राम सभा में जय बजरंग दल कबड्डी दल द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार देर शाम समापन हुआ जहां पर कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश कुमार मिश्र अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रहे उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और फ़ाइनल मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान किया गया और वहीं पर प्रथम विजेता बाबुगंज टीम को 11111 रूपये तथा द्वितीय स्थान पर मडियाहू को 5555 एवं तृतीय स्थान पर प्रतापगढ़ को 3333 नगद धनराशि का पुरस्कार देते हुए कहा खेल से इंसान स्वस्थ एवं निरोगित रहता है खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए खेल में किसी प्रकार की कटुता नहीं आनी चाहिए। प्रतियोगिता के संयोजक दुर्गेश द्विवेदी,मणिशंकर यादव,दुर्गेश पांडेय,संतोष यादव,राजेन्द्र प्रजापति,उमाशंकर यादव,नीरज सिंह,आशुतोष दुबे,सूरज दुबे,कन्हैया दुबे,अभिनेष प्रजापति,मिथिलेश दुबे, सुमित दुबे,युगांक दुबे,प्रेम नारायण दुबे,आयुष पांडेय,मंगल पांडेय,राजू प्रजापति,संदीप गुप्ता,राज प्रजापति आदि लोगों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال