रावण का वध होते ही जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठी मोहरियाँव की धरती

लक्ष्मण शक्ति का दृश्य देख उपस्थित दर्शकों के भीगे नयन 

सुजानगंज,जौनपुर।

 क्षेत्र के मोहरियाँव ग्राम सभा में आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति मोहरियाँव के तत्वाधान में रामलीला के पांचवें दिन का शुभारंभ मणि शंकर यादव के कर कमलों द्वारा शुरू किया गया। वहीं पर साथ में उपस्थित पूर्व प्रधान श्री रामजी पांडे ने फीता काटकर किया।
रामलीला के अन्तिम दिवस पर लक्ष्मण शक्ति अंगद रावण संवाद रावण वध का मंचन किया गया जिसमें लक्ष्मण शक्ति लगते ही भगवान श्री राम के विलाप को सुनते ही लोगों के आंखों में आंसू छलक पड़े वहीं पर अंगद रावण संवाद का भी मंचन किया गया।
जिसमें सभी लोगों ने अंगद के पांव को हिलाना चाहा लेकिन कोई हिला नहीं सका फिर अंत में रावण जब पैर पकड़ने चलता है तो अंदर अपने पैर को हटा लेते हैं और बोलते हैं अगर पैर ही पकड़ना है प्रभु श्री राम का पकड़िए जिसके हम दूत बनकर आए हैं अंत में मेघनाथ भी युद्ध में मारा जाता है कुंभकरण जैसे योद्धाओं का पराजित हो जाने के बाद रावण खुद युद्ध करने के लिए पहुंचता है और अंत में भगवान श्री रामचंद्र जी के हाथों से उसका भी उद्धार होता है।
जैसे ही रावण का वध हुआ वैसे ही जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारे से पूरा पंडाल भक्ति में हो गया। इस अवसर पर सूर्य मणि दुबे, तिवारी,मयंक मिश्र, कमलेश दुबे, विश्वभर नाथ दुबे, प्रशांत तिवारी,दीपक मिश्र, बड़े चौबे, पवन गुप्ता सहित रामलीला के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। और वहीं पर रामलीला के डायरेक्टर अधिवक्ता सोनू तिवारी ने पुलिस प्रशासन सहित सभी कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही सरलता और सहजता के साथ आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال