पवारा,मुंगरा बादशाहपुर
क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊँचडीह मे चल रहे रामलीला समिति ऊँचडीह द्वारा चल रहे रामलीला में हनुमान का अशोक वाटिका का मे प्रवेश लंका दहन और अंगद का लंका में प्रवेश करते हैं और रावन के सन्मुख होकर अपना पांव जमा देते हैं और पूरे लंका के सभी राजकुमार और राक्षस पांव को हिला नहीं पाते हैं तो रावण पैर पकड़ने चलता है तो अंगद अपना पांव हटा लेते हैं और कहते हैं कि यदि पांव ही पकड़ना है तो प्रभु श्री राम जी का पकड़े वे आपको क्षमा कर देंगे फिर अंगद रामा दल मे आते हैंऔर फिर श्री राम जी लंका पर चढ़ाई कर देते हैं. मंचन के क्रम में राम नितिन मिश्र, लक्ष्मण अभिषेक मिश्र, हनुमान बजरंगी मिश्र, विभीषण राधेश्याम मिश्र, मेघनाथ आशीष मिश्र, जामवंत राधेश्याम मिश्र अंगद का रोल जय प्रकाश मिश्र और रावण गणेश मिश्र ने की. वहीं पर रामलीला समिति के कार्यवाहक सदस्य गिरीश मिश्र, लव कुश मिश्र, रोहित, ओ पी मिश्र आदि ने आए हुए सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया.
Tags
पवारा