प्रणवम् ओलंपियाड में छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

सुजानगंज


प्रणवम् स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स सुजानगंज में राजनीति की पाठशाला द्वारा आयोजित "प्रणवम् ओलंपियाड" में विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा क्रमशः चार्वी यादव, रूद्र द्विवेदी व अभय परमहंस को मुख्य अतिथि राजनीति की पाठशाला के संस्थापक डॉ. अजय पाण्डेय ने साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा विशिष्ट अतिथि राजनीति की पाठशाला गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मौलिक डवे के द्वारा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं अर्श दूबे,दानियाल वारिस,विवेक सरोज,शाम्भवी दुबे,देवांश पाण्डेय,सौरभ यादव व अर्पिता को घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अजय पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संविधान के मूल अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हमें अपने देश और संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व कर्तव्य निष्ठा रखनी चाहिए और संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति की पाठशाला के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व मुँगरा बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्यासी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह व संचालन विजय शंकर दूबे ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर सुनीता सोनी,नीता तिवारी,पंकज सिंह,पंकज मणी तिवारी,नीलम सोनी,सोनाक्षी तिवारी,दिव्या तिवारी,प्रियंका सिंह,अंजली पाण्डेय,रेनू तिवारी,राधा तिवारी, आकांक्षा मिश्रा व निशा बानो आदि लोग मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال