इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान



 सुरक्षा की दृष्टि से गैस कनेक्शन के निशुल्क करेगा संपूर्ण जांच

सुजानगंज जौनपुर

 इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा घरेलू एलपीजी गैस की सुरक्षा को देखते हुए संपूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है जिसके अंतर्गत इंडियन एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन के निशुल्क संपूर्ण जांच करेंगे जिसमें डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहक के घर का सिलेंडर,चूल्हा,कनेक्शन गैस, पाइप और रेगुलेटर की जांच करेंगे यदि गैस कनेक्शन पाइप 5 वर्ष पूर्ण हो गया हो या कोई असुरक्षित रबर पाइप लगा है तो उसे डिलीवरी मैन द्वारा बदल दिया जाएगा जिसको ग्राहक द्वारा डेढ़ सौ रुपए का भुगतान करना पड़ेगा यह पाइप सामान्य दिनों में 190 रुपए की है। कॉरपोरेशन द्वारा ग्राहकों को डेढ़ सौ रुपए में ही उपलब्ध कराया जाएगा उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए फरीदाबाद इंडियन गैस एजेंसी के संचालक प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि पाइप 5 साल पुराना हो गया हो तो उसे अवश्य बदल दे ताकि किसी अप्रिय होने वाले गृह घटना को टाला जा सके इसके साथ ही एलपीजी वितरक से ही गैस रिफिल प्राप्त करें किसी अन्य गैर जिम्मेदार व्यक्ति से गैस ना ले गैस रिफिल बुकिंग के लिए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करें अथवा कंपनी के नंबर पर व्हाट्सएप करें इंडियन आयल के मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी बुकिंग की जा सकती है गैस रिफिल आपके घर पर प्राप्त हो जाएगी गैस डिलीवरी के समय डिलीवरी मैन को अपना मैसेज कोड जरूर दें ताकि आपके गैस डिलीवरी को सत्यापित करने में सुविधा मिले यदि किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर कनेक्शन में अपडेट नहीं है तो एजेंसी पर आकर अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं इन सब के अलावा उपभोक्ता एलपीजी लीकेज की संभावना में तत्काल 1906 नंबर पर कॉल करें कंपनी के कार्यकर्ता द्वारा तत्काल समस्या का समाधान कर दिया जाएगा किसी अन्य प्रकार की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।


JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال