भारत के साथ-साथ विदेशों में भी दिखा होली का त्यौहार





अफ्रीका, जाम्बिया


अफ्रीका के जाम्बिया देश की राजधानी लुसाका शहर में उत्तर भारतीय संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह होली धमाल का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. उत्तर भारतीय संघ के बैनर तले होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भारत मुल्क के रहने वाले तमाम भारती नागरिक उपस्थित रहे और पूरी तरह से रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा रंगो भरी होली मनाई गई तरह-तरह के गानों पर झूमते रहे भारतीयों के साथ साथ जांबिया देश के रहने वाले मूल नागरिक भी बहुत ही सौहार्द पूर्वक होली मनाए और डीजे पर खूब झूम कर डांस किए और रंगों से भरा यह त्यौहार लोग बड़े ही खुशहाली के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई संदेश देते हुए झूम झूम कर रंग और गुलाल उड़ाते रहे. होली महोत्सव मनाने के लिए उत्तर भारतीय संघ के सभी सदस्यगण बड़े ही चेष्टा के साथ कार्य में लगे रहे और एक भारी संख्या एकत्रित कर सभी भारतीयों को एक संदेश दिया कि अपनी परंपरा और अपने त्यौहार को कभी खोने नहीं देना है साथ ही साथ इस त्यौहार से आपस में भाईचारे की एक अलग उम्मीद जगती है और एक दूसरे से मिलने का भी बहुत ही अच्छा और सुनहरा अवसर होता है जिसे हम होली मिलन समारोह के नाम से जानते हैं. वहीं पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन हाई कमीशनर माननीय अशोक कुमार और डॉ राज़ी कुमार,श्री मुरुगेशन,श्री रॉय के साथ इंडियन हाई कमिशन के समस्त स्टाफ़ मौजूद रहे और कार्यक्रम की खूब सराहना की.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال