श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव में 2 दिन की रही धूम

विशाल भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न हुआ महोत्सव 

चेंबूर, मुंबई

श्री नागेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिती ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव को दिव्य स्वरूप में मनाया गया जहां पर अखंड श्री रामचरित मानस पाठ को मानस परिवार सेवा ट्रस्ट के सैकडो मानस मंडल ने संगीतमय पाठ कर संपन्न कराया वहीं पर मानस पाठ के दिव्य स्वरूप को देखकर अतिथि के रूप में उपस्थित चेंबूर के विधायक प्रकाश फातरपेकर खुद भी पाठ करने बैठ गए और समस्त मानस भक्तों की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत में ही यह सम्भव है कि किसी भी आयोजन को संपन्न करने के लिए हर एक व्यक्ति अपनी सहभागिता दिखाकर छोटे भी कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनता हैऔर उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक प्रमोद पांडे को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और वहीं पर कार्यक्रम में तमाम राजनैतिक पार्टियों के नेता विशेषतः नगरसेवक ,अनिल पाटनकर, श्रीमती राजश्री पलांडे, मंडल अध्यक्ष राहुल वालंज,के साथ सामाज के प्रतिष्ठित लोग में, एम  सिद्धार्थ, डॉ प्रसाद, प्लास्टिक सर्जन, डॉ कृपाशंकर मिश्र, साहित्यकर ने सम्मलित होकर श्री नागेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीरामचरितमानस पाठ का रसपान किया और इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल संस्था के अध्यक्ष प्रमोदकुमार पांडेय अपने सहयोगी, अजय राकेश तिवारी,हेमंत पारकर, उमाशंकर यादव, अरविंद विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा,पंकज पांडेय,अनिल पाल, विपिन जायसवाल, अवधेश तिवारी, अशोककुमार पांडेय,संदीप मिश्रा, सतीश सिंह, रोहन राठौर के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में  अथक परिश्रम किया. 

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال