विहार
क्राइम काउंसिल की टीम और नीति आयोग द्वारा बिहार की बेटी काजल कुमारी ने अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है । इन्होंने अपनी उम्र से कई गुना अधिक कार्यों को पूरा किया और एक मिसाल कायम की है। आज की युवा पीढ़ी को इनसे सिख लेनी चाहिए। काजल कुमारी का कहना है दूसरो के लिए जिया गया जीवन ही सार्थक हैं। इनकी तरह ही इनके विचार भी काफी महान है। बिहार की राजधानी पटना में रहने वाली काजल कुमारी ने पुरे बिहार के साथ भारत देश का नाम रोशन किया है। ये मुख्य रूप से बिहार के सासाराम के छोटे से गांव की निवासी हैं।इन्होंने कई जरूरत मंद लोगों की मदद की है और कई लोगों के हक के लिए ये लड़ी भी है। इन्होंने बाल विवाह से लेके जाति भेद भाव के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों को इंसाफ दिलाई है। इनका कहना है कि ईश्वर ने केवल नर और नारी की ही जाति बनाई है हमें जाति भेद नहीं करना चाहिए ये हमारे देश की एकता का खण्डन करता है। काजल कुमारी ने महिलाओं से लेके पुरषों के हक के लिए भी उनकी लड़ाई में सामिल होती हैं और उनको इंसाफ दिलवाती है।क्राइम को रोकना और गुनहगारों को सजा दिलवाना ये ही इनकी जिम्मेवारी हैं। कुछ दिन पहले इन्होंने एक फर्जी म्यूजिक एकेडमी को बंद करवाया था, और देश में युवाओं के बढ़ते हुए आत्म हत्या को रोकने के लिए इन्होंने क्राइम कंट्रोल कॉन्सिल की टीम के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया है। क्राइम काउंसिल में सामिल होने के बाद इन्होंने बहुत अच्छे से देश के प्रति पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहीं हैं। क्राइम काउंसिल की टीम इनके कार्यों की प्रसंशा करते हुए इनपर गर्व करती हैं।हम सभी काजल कुमारी को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हैं । और इनसे ये आशा करते है कि इसी प्रकार ये हमारे देश को उंचाईयो के शिखर पर ले जाएंगी।
Tags
विहार