किसान का बेटा अजय मौर्या की एसएससी में ऑल इंडिया 57वीं रैंक

 कई असफलताओं और लगातार संघर्ष के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन

 जौनपुर

कर्मचारी चयन आयोग की  अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है,जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल की 1374 सीटों के लिए डिप्लोमा , बीटेक तथा एमटेक योग्यता रखने वाले लगभग 5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जिसमे जौनपुर जिले के धर्मापुर गांव का बेटा अजय मौर्या ने एसएससी भर्ती की प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया। अजय के पिता श्री राजेश मौर्या किसान और मां श्रीमती सुभावती देवी गृहणी हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक कुशीनगर से 2020 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। तत्पश्चात इंजीनियर भर्ती परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन में प्रवेश लिया। अपनी सफलता का पूर्ण श्रेय गुरु जी पंकज गुप्ता को देता हूं । मैं अन्य कई परीक्षाओं में कुछ अंक से ही असफल हुआ, ऐसी दशा में मैं कई बार हतोस्साहित हुआ, लेकिन गुरुजनों और पैरेंट्स के उत्साह वर्धन से मैं सफल हो इस बार एसएससी कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 में प्री और मेंस परीक्षा उत्तीर्ण कर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर चयनित होकर पैरेंट्स, गुरुजनों और क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया।  अजय की 5 बहने हैं अजय की इस शानदार संघर्षभरी कामयाबी पर शिक्षक निर्भय सिंह, अतुल प्रजापति,पारुल श्रीवास्तव, अभय सिंह और शशि भूषण सिंह ने बधाई दी है।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال