22 जनवरी को सभी हिंदू जनमानस से घर घर दीप जलाने की अपील


सुजानगंज जौनपुर

 क्षेत्र के बखोपुर गांव में संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां पर 
प्रखर राष्ट्रवादी संगठन हिंदू युवा वाहिनी के सुजानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सिंह ने 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के  के महाअवसर पर सभी हिंदू जनमानस से दीप जलाकर पूजा पाठ करने की अपील की तथा नीरज सिंह ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के कारण हिन्दू जनमानस  को 500 वर्ष तक टेंट में दर्शन पूजन करना पड़ता था । लेकिन अब हमारे सनातनी  पूर्वजों के संघर्ष का ही परिणाम है की हमारे अराध्य प्रभु श्री राम  अपने जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे है और हम सब बहुत भाग्यशाली है की ऐसे महापवित्र अवसर के साक्षी बनने जा रहे है । जहां पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, बृजलाल नाविक, बृजेश निषाद, धर्मेंद्र तिवारी, विशाल गुप्ता के साथ कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال