ई - लाटरी से कृषि यंत्रों हेतु 203 कृषको का हुआ चयन

जौनपुर 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित 15 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में शुक्रवार को मा0 काशीराम सामुदायिक भवन में 203 लक्ष्य के सापेक्ष कृषि यंत्रों हेतु ई-लाटरी के माध्यम से 203 कृषको का पारदर्शी तरीके से चयन किया गया। एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मॉक ड्रील करके दिखाया गया फिर ई-लाटरी द्वारा चयन किया गया।
गुरुवार को 166 कृषको का चयन किया गया। 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए शुक्रवार को 27 कस्टम हायरिंग सेंटर, तीन कंबाइन हार्वेस्टर, पांच स्माल गोदाम और दो चौफ कटर के लिए किसानों का चयन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। पहली बार ई-लाटरी से कृषि यन्त्रो हेतु कृषको के चुनाव की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रजाक्ता त्रिपाठी , डीडी एजी हिमांशु पाडें, डीडी एससी वाराणसी प्रमोद सिंह, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह ,एलडीएम शंकर सामंत, जिला गन्ना अधिकारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال