थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने चौकीदारों को वितरित किए कंबल

बक्शा, जौनपुर

स्थानीय क्षेत्र के बक्शा थाना में तैनात थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बक्शा थानान्तर्गत तैनात सभी चौकीदारों को कंबल वितरित किया वहीं पर कंबल पाते ही चौकीदारों के चेहरे खिले और थानाध्यक्ष की खूब प्रशंसा की. थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने कहा कि अपने भरण पोषण के लिए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दिन रात मेहनत करने वाले कुछ साथियो को हमने कंबल वितरित किए जिससे ठंड में उन्हें रात्रि के समय ठंड से कोई समस्या न हो. ज्ञात हो कि पुलिस विभाग में अच्छे कार्यो के लिए कई बार सम्मान भी प्राप्त हुआ है और जहा भी तैनाती होती है वहां अपनी एक अलग ही पहचान छोड़ जाते हैं विवेक तिवारी जनपद में कई वर्षो से कार्यरत हैं इनके साथ कार्य करने वाले समस्त स्टाप संतुष्ट रहते हैं और क्षेत्र में भी कुशलतापूर्वक कार्य करने का प्रयास करते हैं. इस अवसर पर उप निरीक्षक विजय कुमार, मोहन कुमार, दिवान माधव सिंह, अखिलेश सिंह, कृष्ण मुरारी, अमित सिंह सहित अन्य कर्माचारियों की सहभागिता रही.

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال