घर से कुछ दूरी पर विवाहिता की लाश रहर के खेत में मिलने से सनसनी


जौनपुर

बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर (निकुम्भनपुर) गांव की एक महिला की अरहर के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को देखकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा सिंह 22 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व उपरोक्त गांव में सौरव सिंह के साथ हुई थी। सौरव का बाइक एक्सीडेंट हो जाने से वह विकलांग हो गया था। अभी कुछ दिन पूर्व शादी का सालगिरह 17 नवम्बर को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया था। परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था। रविवार की रात लगभग 9 -10 के बीच परिवार के संग खाना खाने के बाद पूजा ने बताया कि अब हम सोने जा रहे हैं। घर में बिना किसी से बताये पूजा शौच के लिये घर से बाहर निकली लेकिन रात बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं आयी। रात में ही परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। जब सुबह शौच के लिये महिलाएं खेत की ओर गयीं तो देखा कि अरहर के खेत में पूजा का शव पड़ा हुआ था। महिलाओं ने इसकी सूचना मृतका के घर वालों को दी। पति सौरव ने विकलांग पैर से अरहर के खेत में आकर देखा तो हतप्रभ हो गया। इसी बीच घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
         मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक गोविन्ददेव मिश्रा ने देखा तो शव के बगल में सल्फास का पुड़िया रखा गया था और मृतका का मोबाइल घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर दूसरे खेत में मिला। शव को देखने के लिये आस—पास के लोग भी मौके पर जुट गये।
          इस सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि सल्फास को देखने से मामला संदिग्ध लग रहा है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेनसिक टीम को बुलाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा। मृतका का मायका रायपुर है। इस घटना कि सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह भी मौजूद रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال