कम्बल वितरण हेतु उतरी दुर्गेश,श्याम व अमित क़ी टीम

प्रयागराज 

प्रयागराज में अपने सामाजिक कार्यों के लिए ख्यातिलब्ध व्यक्तित्व व प्रतापगढ़ जनपद के मूलनिवासी समीक्षा अधिकारी इं.दुर्गेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैश्विक नववर्ष पर कम्बल वितरण किया जाएगा।।इस नेक कार्य में कम्बल वितरण के सह-संयोजक समीक्षा अधिकारी श्याम त्रिपाठी,अमित सिंह,सुनील यादव,डीएओ राहुल शुक्ला,अंकुर पाण्डेय,मयंक,नितिन गुरु,श्याम सिंह,आशुतोष सिंह,देवेंद्र,आनंद,प्रवेश,अभिषेक,सुमित,निर्मल व आशीष(सीबू )द्वारा अपेक्षित जनों यथा दीन-हीन-असहाय-मानसिक विक्षिप्त लोगों को रात में खोज कर 700 कम्बल वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।संयोजक इं.दुर्गेश ने उन सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है व उन्हें साधुवाद दिया है,जो इस नेक कार्य में तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर रहें है।सहसंयोजक श्याम त्रिपाठी व आशुतोष सिंह ने यह बताया कि यह कम्बल वितरण कार्यक्रम कैम्प लगाकर नहीं किया जाता है,बल्कि टीम के सदस्य रात में सड़क पर निकल कर,ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल देते हैं या ढकते हैं।यह कार्यक्रम 15 जनवरी तक प्रयागराज क्षेत्र में चलेगा।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال