यूपीएससी में परचम लहराना चाहती जनपद की बेटी श्रुति राय

इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर पद पर श्रुति राय का चयन, परिजनों में खुशी

जौनपुर। 

मुफ्तीगंज अन्तर्गत कुण्डी गांव‌ निवासी अरुण कुमार राय व मीना राय की पुत्री श्रुति राय का इन्कमटैक्स इन्स्पेक्टर पद पर चयन होने से परिजनों व क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है । श्रुति की पूरी शिक्षा दिल्ली में हुई है , श्रुति ने फोन पर बताया कि उसने हाई स्कूल सर्वोदय विद्यालय दिल्ली से 97 प्रतिशत तथा इण्टर आरपीवीवी विद्यालय रोहिणी से 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है । स्नातक ( केमिस्ट्री आनर्स ) में दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कालेज धौला कुआं, नई दिल्ली से 95 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर का पद महज एक पड़ाव है ,असली मंजिल तो यूपीएससी ही है । श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, गुरुजनों व दोस्तों व भाई वेदांश को दिया है । श्रुति की सफलता पर घर परिवार क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है ‌।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال