नियमित अध्ययन सफलता की श्रेष्ठ कुंजी है - ओमप्रकाश द्विवेदी

जौनपुर 

 बीएड विभाग के सत्रारम्भ का हुआ शुभारंभ
रघुवीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी0एड0 विभाग एवं ललिता टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीटीसी विभाग के नवीन सत्र का सत्रारम्भ आज से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सतत् एवं अनुशासनशील होकर शिक्षा का ग्रहण करना चाहिए। तभी सफलता प्राप्त होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने बच्चों से कहा कि आप नियमित होकर प्रशिक्षण लें। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंडिकेश्वर शरण सिंह प्रधानाचार्य चंद्रदेव मणि संस्कृत माध्यमिक विद्यालय ने भी छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राकेश तिवारी, डॉ0 विनय कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, शिवानंद चतुर्वेदी, विपिन सिंह, डॉ0 शारदा प्रसाद सिंह, डॉ0 संजू शुक्ला, डॉ0 रंजना त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال