मुंबई
साहित्य संगम संस्था कांदिवली (पूर्व), मुंबई द्वारा मालाड पश्चिम, डीजी खेतान इन्टरनेशनल स्कूल सभागार में आयोजित कवि-सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डाॅक्टर राधेश्याम तिवारी द्वारा की गई। प्रमुख अतिथि के तौर पर विधायक राजहंस सिंह, डाॅक्टर किशोर सिंह, समाजसेवी रामकुमार पाल, आनंद सिंह, सत्यनारायण यादव , फुल्लर यादव तथा शशिकांत पाण्डेय उपस्थित रहे ।
हास्य सम्राट महेश दुबे,डाॅक्टर राव बुन्देली, रासबिहारी पाण्डेय, पंडित रामव्यास उपाध्याय, जवाहरलाल लाल निर्झर, डाॅक्टर रोशनी किरण तथा पूर्व प्रोफेसर जेपी सिंह ने अपने काव्यपाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया
सम्मानित अतिथि के तौर पर पत्रकारिता मिशन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राकेश मणि तिवारी, आर के काॅलेज के ट्रस्टी आर के सर , एल सी पाल , डाॅक्टर दिनेश वर्मा, ललिता सिंह , प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय मिथिलेश मिश्र उपस्थित रहे ।
विशेष सहयोगी के तौर पर शिक्षक हरिश्चंद्र सिंह, पत्रकार दिनेश वर्मा, पवन सिंह, डॉक्टर अविनीश सिंह, हरिकृष्ण सिंह, रविन्द्र कुमार चौहान, विक्रम घोरपड़े , शिवप्रकाश सोनी , चन्द्रगुप्त चौहान, अनिल तिवारी कड़क का योगदान उल्लेखनीय रहा । अतिथि परिचय व संस्था परिचय के साथ उपस्थित अतिथियों का सम्मान संस्था अध्यक्ष रामसिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन शरद सिंह ने किया ।
Tags
मुंबई