जौनपुर
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची सर्वे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में महिला लिंगानुपात अधिक है इसलिए अधिक से अधिक महिला वोटरों का नाम सूची में दर्ज किया जाए। जिनकी शादी हो गई है उनका नाम हटाने का कार्य किया जाए। गांव में मृतक वोटरों का सत्यापन कर लिया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा बीएलओ से जानकारी ली गई कि उनके द्वारा कितने नए फॉर्म लिए गए हैं और सर्वे ठीक ढंग से किया गया है कि नही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों पर मौजूद बीएलओ से मतदाता सूची को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
मतदाता सूची में नाम घटाने व बढ़ाने के लिए 04 व 05 नवम्बर को दो दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की प्रगति जानने के लिए उन्होंने कई बूथों का हाल जाना। उन्होंने प्रत्येक बूथ संख्या पर मौजूद बीएलओ से मृतक, जनपद से बाहर निवास करने वाले, जिन युवतियों का विवाह दूसरे जगह हो गया है। उनके नाम को मतदाता सूची से विलोपन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, नायब तहसीलदार और समस्त बीएलओ की उपस्थिति रही।
Tags
जौनपुर