विधायक बदलापुर ने दिव्यांगजनों को 55 अदद ट्राईसाइकिल, 04 स्मार्ट केन वितरण किया गया

जौनपुर 
26 नवम्बर 2023 को विकास खण्ड विकास खण्ड-बदलापुर में माननीय विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्रा जी द्वारा दिव्यांगजनों को 55 अदद ट्राईसाइकिल, 04 स्मार्ट केन का वितरण किया गया तथा 45 दिव्यांगजनों को कैलीपर एवं कृत्रिम हाथ पैर लगाया गया। 
          सहायक वितरण समारोह की अध्यक्षता माननीय ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा देवी द्वारा किया गया।  
          उक्त अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी (स0क0) सौरभ यादव आदि उपस्थित रहें। सहायक उपकरण वितरण में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारीगण एवं विकास खण्ड-बदलापुर के कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال