रोजगार मेला में 1156 योग्य अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जौनपुर 

                 जलालपुर के बयालसी इंटर कालेज परिसर में बुधवार को जिला सेवायोजन विभाग व कौशल विकास विभाग की ओर से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1834 पदों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के लिए 4152 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें 40 से अधिक कम्पनियों ने 1156 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर मा0 सांसद बी0पी0 सरोज के हाथों 21 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
               रोजगार मेला में मा0 सांसद जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों की समस्या को लेकर गंभीर है। रोजगार देने के लिए कम्पनियों से वार्ता कर मेले के माध्यम से अवसर दिया जा रहा है। जिन युवकों का चयन नहीं हो सका है, वे निराश नहीं हों, उन्हें भी शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी।
              कार्यक्रम में सेवायोजन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर रविशेखर आनन्द ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग की जानकारी देते हुए नौकरी प्राप्त करने के गुण लाभार्थियों को बताए।
             कार्यक्रम संयोजक जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने सेवायोजन विभाग व कौशल विकास की विभिन्न योजनाएं जैसे सेवामित्र पोर्टल, कैरियर काउंसिलिंग, विभिन्न सेक्टर में कौशल विकास की निःशुल्क ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से बताया। इसके पूर्व बयालसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 शैलेंद्र कुमार ने भी समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद जी ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
              इस अवसर पर मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, अनूप पांडेय, राजीव पाठक, जीशान अली, जीतलाल मौर्य, अजय, आनंद त्रिपाठी, अजीत कुमार, सुरेन्द्र सिंह, संजीव सिंह समेत भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال