New Delhi डाॅ अब्दुल कलाम सर के बताये पद चिन्हों पर चलने का कर्ता हूं प्रयास - डाॅ प्रमोद के सिंह

नई दिल्ली 

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर , नई दिल्ली मे “राजनीति की पाठशाला” संस्था द्वारा आयोजित पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन ऑफ इंडिया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती पर "कलाम को सलाम" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे “राजनीति की पाठशाला” के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद के सिंह , मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश  शिक्षक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया I मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने कहा कि हर साल 15 अक्टूबर को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में “विश्व छात्र दिवस” मनाया किया जाता है । एक महान विचारक, लेखक और वैज्ञानिक कलाम साहब की आज 92वीं जयंती है. भारत के मिसाइलमैन कहे जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति, एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक, शिक्षक और लेखक थे. एक टीचर के नाते वे हमेशा छात्रों के साथ जुड़े रहे, उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे. छात्रों के साथ उनके इसी बंधन को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे मनाता जाता है । विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश  शिक्षक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा 
शिक्षा के प्रति डॉ. कलाम साहब की प्रतिबद्धता इतनी अटूट थी कि वे भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त करने के तुरंत बाद अपने बतौर अध्यापक छात्रों के बीच लौट आए. उनका मानना था कि शिक्षक छात्रों के चरित्र को आकार देने, मानवीय मूल्यों को स्थापित करने, प्रौद्योगिकी के माध्यम से उनकी सीखने की क्षमताओं को बढ़ाने और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस तरह उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक रूप से भविष्य का सामना करने के लिए तैयार करते हैं I अन्य विशिष्ट अतिथि पूर्व उच्च न्यायालय मुंबई के न्यायाधीश वी जी कोलसे पाटिल आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया I इस अवसर पर हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से आए हुए 30 प्रतिभावान, समाज सेवक  राजनीतिक, व्यावसायिक,  पत्रकारिता, प्रशासनिक क्षेत्र में विशेष एवं उल्लेखनीय कार्य हेतु डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  “राजनीति की पाठशाला” के प्रदेश अध्यक्ष व मुंगराबादशाहपुर विधान सभा के कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद के सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में युवाओं के लिए डॉक्टर कलाम प्रेरणा के स्रोत हैं I उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर भारतीय वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर तिरंगा को लहराया I कार्यक्रम का संचालन राजनीति पाठशाला के संस्थापक डॉ अजय पांडेय  ने किया I आए हुए अतिथियों के प्रति, मानसिंह फाउंडेशन के संस्थापक मानसिंह व आशाप्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अजीता सिंह ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया I इस दौरान दिल्ली के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे I

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال