Jaunpur News बिहार लोक सेवा आयोग में जौनपुर की प्रतिमा तिवारी ने लहराया परचम


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर

क्षेत्र के गांव आदेपुर (चटौरी) की प्रतिमा तिवारी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शनिवार शाम को घोषित अंतिम परिणाम में 896 वीं रैंक पर ब्लाक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी पद पर हुआ है जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। 

प्रतिमा तिवारी के पिता फूलचंद तिवारी गन्ना मिल में पर्यवेक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं तथा माता सरला तिवारी गृहणी हैं।वह कुल छः बहने और एक भाई हैं।बहनों में वह सबसे छोटी हैं। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करके मुख्य परीक्षा दिया है जिसका परिणाम अभी नहीं आया है।वह बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रयागराज में रहकर कर रही हैं। 
प्रतिमा ने हाईस्कूल बी एन पी एन एच एस एस मुंगराबादशाहपुर और इण्टर सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर से तथा स्नातक छत्रपति शिवाजी डिग्री कालेज सहसो प्रयागराज से के किया है।
बिटिया की इस सफलता पर अमृत लाल पटेल,राम शिरोमणि तिवारी,राजन प्रसाद पाण्डेय, राकेश कुमार तिवारी, शिवशंकर तिवारी, घनश्याम तिवारी, राम किंकर पांडे, राकेश कुमार मिश्र स्वतंत्र टिप्पणीकार ने प्रसन्नता व्यक्त की है 

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال