थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान के दौरान बिहार प्रान्त की मंदबुद्धि बालिका को उसके परिजन को किया सुपूर्द।
जौनपुर
डा. अजय पाल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण के संदर्भ मे चलाये गये अभियान फेस 4 के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त व म0आरक्षी अनुपमा सिंह के साथ मिशन शक्ति/एन्टीरोमियो के अन्तर्गत क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर क्षेत्र की महिलाओ- बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा था कि सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ कि एक मन्दबुद्धि बालिका बिहार प्रान्त से भटकते हुए ग्राम निशान आ गयी है। इस सूचना पर मौके पर पहुचकर मंदबुद्धि बालिका से गनहता से जानकारी की गयी तो उसने अपना नाम निभा कुमारी पुत्री नरेश पण्डित निवासी सौर थाना वार्सलिगंज जनपद नवादा बिहार का होना बतायी उसके व्यक्तिगत पहचान सुनिश्चित कर अथक प्रयास के बाद उसके भाई वीरेन्द्र कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी सौर थाना वार्सलिगंज जनपद नवादा बिहार को जरिये दूरभाष सूचना देकर थाना हाजा पर बुलाकर कुमारी निभा को सुपूर्द किया गया। मंदबुद्धि बालिका निभा कुमारी को पाकर उसके परिजन पुलिस के प्रति अभार प्रकट किया।
Tags
जौनपुर