जौनपुर
थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस टीम द्वारा अज्ञात चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण, दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 21 लाख 99 हजार 500 रुपये, घटना में प्रयुक्त औजार व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद जौनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम व सर्विंलांस टीम द्वारा मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380 भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बनाम अज्ञात से संबंधित चोरी का अनावरण करते हुए दो शातिर चोर 1- अमन मौर्या पुत्र किशू मौर्या निवासी बेलगहन थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2- अनिल यादव उर्फ लालू पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी सलोनी महिमापुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को रेलवे गोदाम रोड मोहल्ला भण्डारी के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380 भादवि से संबंधित चोरी के 21 लाख 99 हजार 500 रुपये व 15 पैकेट सिगरेट , 02 पैकेट गुटका , 15 पेन , 01 पैन कार्ड , 01 आधार कार्ड व 06 वर्क बील रसीद व घटना में प्रयुक्त एक छेनी तथा एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब 21.00 बजे बिती रात्रि गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी अवैध बरामद तमंचा के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 314/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमन मौर्या पुत्र किशू मौर्या उपरोक्त के पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक- 20.09.2023 को श्री सुवाष चन्द्र चौरसिया द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि मेरा फर्म मिश्रीलाल एण्ड सन्स के नाम से कोतवाली चौराहा पर है , जिसमें बिती रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के शटर का ताला काटकर पैसा व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है, सूचना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीम का गठित किया गया । उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अज्ञात चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया तथा घटना में सम्मलित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का 2199500/- रुपये व अन्य चोरी का सामाग्री बरामद की गयी ।
गिरफ्तारअभियुक्त-
1- अमन मौर्या पुत्र किशू मौर्या निवासी बेलगहन थाना सिकरारा जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष
2- अनिल यादव उर्फ लालू पुत्र कमला प्रसाद यादव निवासी सलोनी महिमापुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी का विवरण -
1- 1 तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- 21 लाख 99 हजार 500 रुपये
3- एक छेनी, सिगरेट 15 पैकेट,गुटका 02 पैकट,पेन पैकेट 15,एक थर्माकोल,एक जोड़ा गलब्स, एक टोपी,एक मास्क,आधार कार्ड, पैन कार्ड, विल बाउचर
अपराधिक इतिहास –अभियुक्त अमन मौर्या
a- मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380 भादवि थाना कोतलाली जनपद जौनपुर
अपराधिक इतिहास –अभियुक्त अनिल यादव उर्फ लालू
a- मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380 भादवि थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
b- मु0अ0सं0 230/18 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
c- मु0अ0सं0 160/20 धारा 419/420 भादवि 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना गहमर गाजीपुर
d- मु0अ0सं0 161/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर गाजीपुर
e- मु0अ0सं0 195/20 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्ट एक्ट थाना गहमर गाजीपुर
f- मु0अ0सं0 426/23 धारा 323/341/427/504/506 भादवि थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी/सहयोग करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2- निरीक्षक श्री रमेश कुमार यादव थाना कोतवाली जौनपुर
3- उ0नि0 श्री आफताब आलम चौकी प्रभारी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर
4- हे0का0 अमित कुमार सिंह,हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह,हे0का0 पंकज पूरी,का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली जौनपुर
5- का0 आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल जनपद जौनपुर
6- हे0का0 विनय सिंह जनपद जौनपुर
7- का0 विनोद जनपद जौनपुर