जौनपुर
जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मिशन शक्ति 4.0 मनाए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों से जुड़ी कार्य योजना की जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति का विशेष अभियान फेज 4 जनपद में संचालित किया जाए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार तैयारी कर इस कार्यक्रम को भव्यता के साथ आयोजित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि टॉपर बच्चियों को जिलाधिकारी के साथ संवाद कराये, साथ ही उन्हें कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कार्यालय पुलिस अधीक्षक का अवलोकन कराये जिससे उन्हें प्रेरणा मिले। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चियों को विद्यालय में महिला सुरक्षा एवं कानून के संबंध में जागरूक किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चियों को जिलाधिकारी के साथ संवाद कराएं।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वी०के० यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
जौनपुर