जौनपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम द्वारा निरीक्षण के दृष्टिगत की जा रही तैयारी की समीक्षा किया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कुल 14 प्रकार की जांच जैसे हीमोग्लोबिन की जांच, शुगर, ब्लड प्रेशर, टीबी, मलेरिया टाइफाइड, एचआईवी इत्यादि की जाती है तथा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी जांच, टीकाकरण, किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं एवं टेली कंसल्टेशन सेवा प्रदान की जाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सी0एच0ओ0 सुधांशु पांडेय से उपरोक्त जांच एवं सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया तथा भारत सरकार की टीम द्वारा निरीक्षण के पहले सभी प्रकार की कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी, जिला क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर क्षितिज पाठक एवं डीसीपीएम मौजूद रहे।
Tags
जौनपुर