जौनपुर
मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज- 4 ) का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम को पुलिस लाइन, जौनपुर सम्मेलन कक्ष में आनलाइन स्क्रीन के माध्यम से पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश कुमार चौरसिया व पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा तथा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा देखा गया। प्रसारण के उपरान्त पुलिस उप महानिरीक्षक, परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं, हेल्पलाइन नम्बरों को जन-जन तक पहुचाने व जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी तथा आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये।