जलालपुर—
क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी रियल हीरो की मिसाल पैदा करने वाले फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।उनका दरियादिली वाला अंदाज किसी से छिपा नही है।यही वजह है कि आज फैंस उन्हे बेइंतहा प्यार करते हैं।सोमवार को चन्दन सेठ अपने जन्मदिन के अवसर पर पराऊगंज बाजार में कंबल वितरण करने पहुंचे तो वहां के अध्यक्ष शिवचन्द यादव के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उनका बैंड बाजे व गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।अभिनेता चन्दन की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी छतो पर से देख रहे थे।अभिनेता ने वहां असहाय व गरीब लोगों में कबंल वितरण किया।बता दें चन्दन सेठ पराऊगंज बाजार में सम्मान समारोह व असहाय एवं गरीबों में कंबल वितरण के लिए वहां पहुंचे थे।चन्दन ने गांव के बच्चों के साथ के साथ केक काटकर अपना 32वां जन्मदिन मनाया।चन्दन ने अपने हाथों से 300 बच्चों में बिस्कुट और चाकलेट बाँटा।अपने हाथ से सभी को केक भी खिलाया।सभी बच्चों से देर तक बात भी किया।चन्दन ने बताया इन बच्चों से मिलकल जन्मदिन यादगार बन गया।बताया कि बच्चों और ग्रामवासियों ने जिस तरह प्यार और सम्मान दिया है,अतुलनीय है।विदित हो कि जन्मदिन के खास मौके पर 500 असहाय व जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया।श्री सेठ जन्मदिन के शुभ अवसर पर 10 पोधों का पौधरोपड़ किया।चन्दन ने मौजूद ग्रामवासियों से अपने जन्मदिन पर उपहार स्वरूप एक-एक पौधे लगाने का आग्रह किया।जिसकी सराहना गांव के संभ्रांत सहित क्षेत्र के लोगों ने किया।सभी ने एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।श्री सेठ ने बताया यह अभियान यहीं नही थमा है।इनका लक्ष्य एक लाख पौधे लगाने का है।।ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया यह संदेश वह जनता तक पहुंचाना चाहते हैं।चन्दन ने बताया अब तक तीस हजार से ज्यादे पौधे का पौधरोपण कर चुके हैं।त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक हनुमान मंदिर पर सहयोगीयों के साथ मिलकर झाडु लगाकर मंदिर के आस-पास साफ-सफाई भी किया।चन्दन ने बताया जन्मदिन के शुभदिन पर फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके सगे-संबधियों,करीबी मित्रों तथा उनके चाहने वालों ने फोन पर काॅल व मैसेज करके,व्याटस्अप व सोशल मीडिया पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।चन्दन जल्द ही भोजपुरु फिल्म रंगीला बनारस व हिन्दी शार्ट फिल्म रहस्य में मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।चन्दन की हाल ही में युट्युब पर रिलीज हुयी हिन्दी एलबम त्रिलोचन धाम हो का देखा और सुना गया।इस अवसर पर पराऊगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचन्द यादव,पराऊगंज चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र भाई पटेल,दीपक दुबे,पंकज गिरि,कृपाशंकर दुबे,राजेन्द्र पटेल,रवि यादव,मुकेश गुप्ता,टिन्कू गिरि,हरिशचन्द यादव,विवेक यादव,सुजीत यादव,संवारी सोनकर,शास्त्री कनौजिया समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Tags
जौनपुर