चौकियां मंदिर में लोकगायक दीपक पाठक देव और उनकी टीम ने बाँधा समा

जौनपुर 

उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा मिशन शक्ति, मेरी माटी मेरा देश तथा शारदीय नवरात्रि पर्व पर जनपद के विभिन्न मंदिरों में देवी गीत, जगराता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में सूचना विभाग एवं संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकारों द्वारा जनपद में विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
              इस क्रम में संस्कृति विभाग के पंजीकृत लोकगायक दीपक पाठक देव और उनकी टीम द्वारा विजयदशमी के अवसर पर चौकिया माता मंदिर में देवी गीत प्रस्तुत किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पंजीकृत लोकगायिका सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल ग्राम सभा राजेपुर में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
            गीत गायन के साथ ही उक्त लोकगायक एवं उनके दल में शामिल सदस्यो द्वारा उपस्थित लोगों एवं श्रोताओ की उपस्थिति में सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया गया। लोकगीतों का श्रोतागण ने भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं की उपयोगिता को जाना और समझा

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال