सांढ़ के हमले से एक और वृद्ध की मौत

जौनपुर

खेतासराय क्षेत्र में छुट्टा पशु आक्रामक होकर जानलेवा हमला कर रहे है। पोरईखुर्द में एक सांढ़ के हमले से मौके पर ही मौत हो गई। अलग- अलग गांव में आवारा पशु के हमले से हुई दो मौत से लोग सहम गए। वृद्धि की मौत से घर मे कोहराम मच गया। 
         छट्ठू राजभर 75 वर्ष पुत्र नीन्हक अपने घर से बाहर निकल रहे थे। तभी बांस की खूंटी के पास खड़े छुट्टा पशु ने अचानक हमला बोल दिया। जब तक लोग पहुँचते सांढ़ ने हमला कर निकल गया। मौके पर ही वृद्धि ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घर मे कोहराम मच गया। 
ग्राम प्रधान कृपा शंकर राजभर ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।पी एम के बाद परिजन अंतिम संस्कार करेंगे। हादसे के लोग काफ़ी आक्रोशित है। छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल भेजने को लेकर बीडीओ जितेंद सिंह ने पहले ही हाथ खड़े कर लिए है उनका तर्क है कि विकास खण्ड के चारों शेल्टर होम में क्षमता से अधिक जानवर रखे गए है, अब जगह शेष नही है। अब सवाल उठता है कि प्रशासन अब कितनी मौत का इंतजार कर रहा है। इस से पूर्व अब्बोपुर निवासी राजवंती 80 वर्ष की सांड़ के हमले से मौत हो गई थी ।

JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال