मोहरियाँव में चल रहे रामलीला में राम वन गमन देख दर्शक हुए भाव विभोर

 
सुजानगंज, जौनपुर । 

क्षेत्र के ग्राम सभा मोहरियाँव में चल रहे आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति में सोमवार की रात रामलीला में राम वन गमन का दृश्य देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो गए और लगाए जय श्री राम के जयकारे वहीं पर मंथरा के द्वारा दिये गये सलाह को स्वीकार कर रानी कैकई कोप भवन में बाल बिखेरे हुए लेटी हुई थी राजा दशरथ को भवन में प्रवेश करते हैं और फिर कैकई ने अपने वचन को मांगने की जिद करके लेटी हुई रहती है तो राजा दशरथ मनाते हैं तब राजा दशरथ बोलते हैं कि माँगों जो बर मांगना है तब रानी कैकेई ने भगवान श्री राम के 14 वर्षों के लिए वन गमन का वर मांगती है और राजा दशरथ विलाप करते हैं और बोलते हैं कि रानी कोई दूसरा वर मांग लो परंतु रानी कैकई अपने वरदान पर अड़ी हुई होती है भरत को अयोध्या का राज सिंहासन देने के लिए टिकी हुई रहतीं है फिर भगवान राम अपने पिता की आज्ञा का पालन करने हेतु 14 वर्षों के लिए बन के लिए रवाना होते हैं जहां पर पूरे अयोध्यावासी रोने लगते हैं लक्ष्मण और सीता भी साथ जाती हैं उसके बाद राजा दशरथ की मृत्यु हो जाती हैं। उपस्थित जनसमूहों ने भरपूर आनंद लिया। जिसमें राम का रोल सिंटू मिश्रा,सीता कार्तिकेय विश्वकर्मा, लक्षण ईश्वर दुबे ,मंथरा मोनू तिवारी, वशिष्ठ पप्पू पांडे, दशरथ ओम प्रकाश तिवारी (बबलू), कैकयी साजन तिवारी, सुमंत चंदन,सुमित्रा अफरोज, कौशल्या का रोल सोनू विश्वकर्मा ने अदा किया । रामलीला का मंचन कैकेयी कोप भवन, राम वन गमन एवं दशरथ मरण तक किया गया।


JP 9 NEWS

JP 9 NEWS is a Hindi news portal which brings you the latest news every day.

और नया पुराने

نموذج الاتصال