क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हज़ारों के माल सहित हुए फरार विगत एक सप्ताह में लगभग आधा दर्जन से अधिक भैंस चोरी हो चुकी है। अब एक गांव के पंचायत भवन से कंप्यूटर, प्रिंटर, सी सी कैमरा के सामान बीती रात चोर चुरा ले गए। शनिवार को भैसहारामपुर (प़ेमकापूरा) गांव निवासी विनोद कुमार पांडे (बाबा) ने थाने पर तहरीर दी जिसमे बताया कि उनके गांव में पंचायत भवन से चोर सारा समान उठा ले गए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जनता परेशान हो गयी है। थाना पुलिस ऐसी घटनाओं पर खाना पूर्ति करते हुए चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम होती दिख रही है ।अभी कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उपजिलाधिकारी मछलीशहर को भी पत्र सौंपते हुए चोरों पर नकेल कसने का निवेदन किया था।पर चोरी की घटनाओं में कमी की जगह आये दिन घटना बढ़ रहे है।चाहे वह घटना यूको बैंक से महिला द्वारा 25000 हजार निकाल कर ले जाते चोरों द्वारा छीन लिया गया अथवा भुईधरा ग्राम सभा निवासी तिवारी का समरसेबुल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। दश दिन बीतने के बाद भी थानाध्यक्ष सुजानगंज के द्वारा किसी भी घटना का खुलासा न कर पाने से क्षेत्रीय जनता थानाध्यक्ष सुजानगंज की कार्य शैली पर सवालिया उंगली उठाने लगे हैं।थानाध्यक्ष सैय्यद मुन्तजर हुसैन ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जिसकी जांच की जा रही है। लिहाजा प्रश्न यह उठता है कि हर बार पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जाता है और सुजानगंज पुलिस द्वारा इसकी जांच की जाती है पुरानी जांच पूरी होने से पहले ही दूसरी चोरी हो जाती है ऐसे में क्षेत्रीय जनता त्रस्त है कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता गण इसकी सूचना उपजिलाअधिकारी तक पहुंचने का प्रयास भी किया है, जिसका कोई असर देखने को नहीं मिला.
रिपोर्ट - गंगेश बहादुर सिंह
Tags
जौनपुर