प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, मडियाहूँ बाल कृष्णा ने अवगत कराया है कि विद्यालय के शैक्षणिक सत्र-2024-25 में कक्षा-9वीं एवं 11वीं (पार्श्व परीक्षा) में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण का कार्य प्रगति पर है एवं आवेदन लिंक नवोदय विद्यालय समिति वेबसाईट https://navodaya.gov.in पर निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। विशेष जानकारी हेतु हेल्प डेस्क मोबाइल नम्बर 6386802943, 9636081491 एवं 8887607377 पर सम्पर्क करें।
Tags
जौनपुर